HyperLink
वांछित शब्द लिख कर सर्च बटन क्लिक करें
 

गरदन  
शब्दभेद/रूपभेद
व्युत्पत्ति
शब्दार्थ एवं प्रयोग
सं.स्त्री.
फा.गर्दन
धड़ और सिर को जोड़ने वाला अंग, ग्रीवा।
  • मुहावरा--1.गरदन उठाणी--विरोध करना, क्रांति या बगावत करना.
  • मुहावरा--2.गरदन उडाणी--गर्दन काट कर मार डालना.
  • मुहावरा--3.गरदन ऐंठियोड़ी रै'णी--अभिमान में रहना, कष्ट में रहना.
  • मुहावरा--4.गरदन कटणी--बुराई होना, हानि होना, अपमानित होना, गला कटने से मर जाना.
  • मुहावरा--5.गरदन काटणी--अपमानित करना, हानि पहुँचाना, गला काट डालना, बुराई करना.
  • मुहावरा--6.गरदन झुकणी--लज्जित होना, नम्रता दिखलाई पड़ना.
  • मुहावरा--7.गरदन झुकाणी--शर्मा जाना, विनीत या आज्ञाकारी होना, नम्र होना, हार मानना.
  • मुहावरा--8.गरदन नी ऊठणी--कमजोरी के कारण सर न उठना, ऐतराज न करना, सह लेना, लज्जित होना.
  • मुहावरा--9.गरदन पकड़'र करा लेणौ--जबरन करा लेना.
  • मुहावरा--10.गरदन पकड़'र निकाळणौ--बेइज्जती करके या गरदनियां देकर बाहर निकालना, जबरदस्ती निकालना.
  • मुहावरा--11.गरदन माथे छुरी फेरणी--हानि पहुँचाना, अनहित करना, तंग करना, बुराई करना, अत्याचार करना.
  • मुहावरा--12.गरदन माथै जुऔ धरणौ--जिम्मेदारी लेना, जिम्मेवारी देना या सौंपना.
  • मुहावरा--13.गरदन माथै बोझ होणौ--सिर पर बोझ होना, जिम्मेवार होना, बुरा लगना, भार स्वरूप लगना.
  • मुहावरा--14.गरदन माथै लेणौ--उत्तरदायित्व लेना.
  • मुहावरा--15.गरदन माथै सवार होणौ--पीछे-पीछे लगे रहना.
  • मुहावरा--16.गरदन मरोड़णी--गरदन मरोड़ कर जान से मार डालना, दबाव डालना, कष्ट देना.
  • मुहावरा--17.गरदन रौ बोझ--उत्तरदायित्व, कर्त्तव्य.
  • मुहावरा--18.गरदन हिलण लागणी--बहुत वृद्ध होना.
  • मुहावरा--19.गरदन हिलाणी--नाहीं करना।
2.बोतल या किसी प्रकार के अन्य पात्र आदि का ऊपर का संकरा भाग।


नोट: पद्मश्री डॉ. सीताराम लालस संकलित वृहत राजस्थानी सबदकोश मे आपका स्वागत है। सागर-मंथन जैसे इस विशाल कार्य मे कंप्युटर द्वारा ऑटोमैशन के फलस्वरूप आई गलतियों को सुधारने के क्रम मे आपका अमूल्य सहयोग होगा कि यदि आपको कोई शब्द विशेष नहीं मिले अथवा उनके अर्थ गलत मिलें या अनैक अर्थ आपस मे जुड़े हुए मिलें तो कृपया admin@charans.org पर ईमेल द्वारा सूचित करें। हार्दिक आभार।






राजस्थानी भाषा, व्याकरण एवं इतिहास

Project | About Us | Contact Us | Feedback | Donate | संक्षेपाक्षर सूची