वि.
फ़ा.गर्म या सं.धर्म
1.जिसको स्पर्श करने पर जलन का अनुभव हो, उष्ण। क्रि.प्र.--करणौ, होणौ।
- मुहावरा--1.गरमचोट--हाल की लगी चोट, ताजा घाव.
- मुहावरा--2.गरम मांमलौ--हाल की घटना, नई घटना, संगीन मामला।
2.तीक्ष्ण, उग्र, तेज। क्रि.प्र.--करणौ, होणौ।
- मुहावरा--1.गरम करणौ--क्रोधित करना, उत्तेजित करना, उकसाना.
- मुहावरा--2.गरम होणौ--क्रुद्ध होना, आवेश में आना.
- मुहावरा--3.मिजाज गरम होणौ--क्रोध आना। विलोम--सांत।
3.जिसका गुण उष्ण हो, जिसके सेवन से गर्मी बढ़े।
4.उत्साहपूर्ण, आवेशपूर्ण।