वांछित शब्द लिख कर सर्च बटन क्लिक करें
अंत्यानुप्रास ढूंढें
गांड
शब्दभेद/रूपभेद
व्युत्पत्ति
शब्दार्थ एवं प्रयोग
सं.स्त्री.
सं.गतै, प्रा.गड्ड
मल-द्वार, गुदा, अपान।
मुहावरा--
1.गांड उघाड़्यां फिरणौ--नंगा फिरना, बच्चों की तरह अनजान बना फिरना.
मुहावरा--
2.गांड गरदन एक करणी--थका कर लथपथ करना; मार-मार कर बेसुध करना.
मुहावरा--
3.गांड गळा में आवणी--संकट में पड़ना, आफत में फँसना, तंग आना, हैरान होना.
मुहावरा--
4.गांड चाटणी--चापलूसी करना, खुशामद करना.
मुहावरा--
5.गांड छूटणी--दस्त आना, पेट चलना.
मुहावरा--
6.गांड तोड़णी--मार-मार कर भुस बनाना, खूब पीटना.
मुहावरा--
7.गांड धोवणी--खुशामद करना, सेवा करना.
मुहावरा--
8.गांड फाटणी--डर लगना, भय होना, घबराहट होना.
मुहावरा--
9.गांड बळणी--बुरा लगना, न सुहाना, ईर्ष्या होना.
मुहावरा--
10.गांड मराणी--गुदा मैथुन कराना, प्रकृति-विरुद्ध मैथुन कराना हानि सहना, नुकसान उठाना, चापलूसी करना.
मुहावरा--
11.गांड मारणी--गुदा मैथुन करना, तंग करना, सताना, कठिन परिश्रम लेना.
मुहावरा--
12.गांड में आंगळी करणी--छेड़ना, तंग करना.
मुहावरा--
13.गांड में गू होणौ--पास में पैसा होना.
मुहावरा--
14.गांड में घुसणौ--चापलूसी करना, खुशामद करना.
मुहावरा--
15.गांड में मिरचां लागणी--बुरा लगना, खलना, न सुहाना.
मुहावरा--
16.गांड रगड़णी--बहुत प्रयत्न करना, बहुत दौड़-धूप करना।
कहावत--
1.गांड झरै नै सराय में डेरा--दस्तें तो लग रही हैं और सराय में आवास चाहते हो। अयोग्य पुरुषों द्वारा योग्य और अच्छे स्थान में रहने की कामना पर व्यंग्य.
कहावत--
2.गांड तपै जद सूत कतै--एक स्थान पर जम कर बैठने से सूत कतता है। जम कर कार्य करने से ही कार्य पूरा होता है। कार्य में सफलता के लिए परिश्रम आवश्यक है.
कहावत--
3.गांड में कीड़ौ हालणौ--लगातार कुछ अटपटा या बिगाड़ का काम करते रहने वाले के प्रति.
कहावत--
4.गांड रौ गड़ नै फळसे रौ लेणायत--गुदा का फोड़ा और द्वार के सामने का लेनदार दोनों ही महा दुःखदायी होते हैं।
नोट:
पद्मश्री डॉ. सीताराम लालस संकलित वृहत राजस्थानी सबदकोश मे आपका स्वागत है। सागर-मंथन जैसे इस विशाल कार्य मे कंप्युटर द्वारा ऑटोमैशन के फलस्वरूप आई गलतियों को सुधारने के क्रम मे आपका अमूल्य सहयोग होगा कि यदि आपको कोई शब्द विशेष नहीं मिले अथवा उनके अर्थ गलत मिलें या अनैक अर्थ आपस मे जुड़े हुए मिलें तो कृपया admin@charans.org पर ईमेल द्वारा सूचित करें। हार्दिक आभार।
राजस्थानी भाषा, व्याकरण एवं इतिहास
Project
|
About Us
|
Contact Us
|
Feedback
|
Donate
|
संक्षेपाक्षर सूची