सं.पु.
सं.
1.गायों का समूह, गायों का झुंड।
- उदा.--1..अति सोभ गोधन हरित अवनी, सरिस गत जळ सोभणं।--रा.रू.
- उदा.--2..मुरळी कर लकुट लेऊं, पीत वसन धारूं। आछी गोप भेख मुकट, गोधन संग चारूं।--मीरां
2.गौ रूपी सम्पत्ति।
- उदा.--भाखा खीणा भड़ एवड़ ले आता, धाया धीणा रा गोधन रा धाता।--ऊ.का.
3.एक प्रकार का तीर जिसका पल चौड़ा होता है।