सं.पु.
सं.
1.जन्मदाता, पिता।
- उदा.--हर रिख दस सिर विजय हित, धर निज कर सर धनक। पढ़त 'किसन' किव सरण पय, नय रघुबर जग जनक।--र.ज.प्र.
3.अपने अध्यात्म तथा तत्त्वज्ञान के लिए प्रसिद्ध एक विख्यात पौराणिक राजा, जो राजा निमि के पुत्र थे। इन्होंने ही मिथिलापुरी बसाई। इनके कारण ही बाद के राजवंश की उपाधि जनक हो गई। इनकी सताईसवीं पीढ़ी में सीरध्वज जनक उत्पन्न हुए जिनकी कन्या सीता थी जो श्री रामचंद्र को ब्याही गई थी।
रू.भे.
जनंकेस, जनक्क, जन्नक।