HyperLink
वांछित शब्द लिख कर सर्च बटन क्लिक करें
 

जोबन  
शब्दभेद/रूपभेद
व्युत्पत्ति
शब्दार्थ एवं प्रयोग
सं.पु.
सं.यौवन
युवा होने का भाव, यौवन, जवानी, तारुण्य।
  • उदा.--1..पावस आयउ साहिबा, बोलण लागा मोर। कंता तुं घरि आव नवि, जोबन कीधउ जोर।--ढो.मा.
  • उदा.--2..छक छोह रूप जोबनां छाकां। पुहपां तणी वणी पौसाकां।--सू.प्र.
  • मुहावरा--1.जोबन आणौ--युवावस्था आना, जवानी आना.
  • मुहावरा--2.जोबन ऊठणौ--यौवन उभरना, जवानी आना.
  • मुहावरा--3.जोबन उतरणौ--जवानी समाप्त होना.
  • मुहावरा--4.जोबन गमाणौ--यौवन खोना। देखो 'जोबन ढळणौ'.
  • मुहावरा--5.जोबन गाळणौ--युवावस्था व्यतीत करना, यौवन गुजारना.
  • मुहावरा--6.जोबन चंवणौ--देखो 'जोबन टकपणौ'।
  • मुहावरा--7.जोबन चढ़णौ--युवावस्था आना, जवानी भरना।
  • मुहावरा--8.जोबन छळकणौ--यौवन छलकना, जवानी आना.
  • मुहावरा--9.जोबन छाणौ--युवा होना, पूर्ण जवान होना.
  • मुहावरा--10.जोबन जाणौ--युवावस्था का चला जाना। वृद्ध होना। देखो 'जोबन ढळणौ'।
  • मुहावरा--11.जोबन टपकणौ--यौवन टपकना, यौवन का आभास होना.
  • मुहावरा--12.जोबन ढळणौ--युवावस्था से वृद्धावस्था की ओर बढ़ना, जवानी उतारना.
  • मुहावरा--13.जोबन फाटणौ--जवानी में उन्मत्त होना, जवानी छा जाना.
  • मुहावरा--14.जोबन फूटणौ--देखो 'जोबन छळकणौ'.
  • मुहावरा--15.जोबन लूटणौ--(किसी तरुणी के) तारुण्य का आनन्द लेना।
2.बाल्यावस्था तथा वृद्धावस्था के मध्य की सुन्दरता, रूप, तरुणाई।
  • उदा.--अंग अंग मझ-ऊफणै, जोबन आठौ जांम। त्यां हंदी तसबीर रौ, कलम हुवै नह कांम।--बां.दा.
रू.भे.
जुब्बन, जुव्वण, जुव्वणि, जुव्वन, जूवण, जूवणु, जोबण, जोवण, जोवन्न, जोव्वण, जोबन, जौबन, जौवन।
अल्पा.
जोबनियौ, जोवनियौ।


नोट: पद्मश्री डॉ. सीताराम लालस संकलित वृहत राजस्थानी सबदकोश मे आपका स्वागत है। सागर-मंथन जैसे इस विशाल कार्य मे कंप्युटर द्वारा ऑटोमैशन के फलस्वरूप आई गलतियों को सुधारने के क्रम मे आपका अमूल्य सहयोग होगा कि यदि आपको कोई शब्द विशेष नहीं मिले अथवा उनके अर्थ गलत मिलें या अनैक अर्थ आपस मे जुड़े हुए मिलें तो कृपया admin@charans.org पर ईमेल द्वारा सूचित करें। हार्दिक आभार।






राजस्थानी भाषा, व्याकरण एवं इतिहास

Project | About Us | Contact Us | Feedback | Donate | संक्षेपाक्षर सूची