HyperLink
वांछित शब्द लिख कर सर्च बटन क्लिक करें
 

तबियत  
शब्दभेद/रूपभेद
व्युत्पत्ति
शब्दार्थ एवं प्रयोग
सं.स्त्री.
अ.तबीयत
1.चित्त, मन, जी।
  • मुहावरा--1.तबियत आणी--किसी से प्रेम होना.
2.किसी वस्तु को प्राप्त करने की इच्छा होना.
2.तबियत उळझणी--
1.जी घबराना,
2.किसी के साथ दिल का लगना, मुहब्बत हो जाना.
3.तबियत जाणी--
1.किसी वस्तु पर मन चलना.
2.नियत बिगड़ना.
4.तबियत फड़कणी--
1.उमंग से मन का प्रसन्न होना,
2.जोश आना.
5.तबियत फिरना--मन में उचाट होना, जी हटना.
6.तबियत भरणी--मन में संतोष होना, तसल्ली होना.
7.तबियत लागणी--किसी पर तबियत आना, अनुराग हो जाना, चित्त को किसी कार्य में लगाना.
8.तबियत होणी--इच्छा होना।
यौ.
तबियतदार, तबियतदारी।
2.स्वास्थ्य या रोग के दृष्टिकोण से शरीर की दशा, मिजाज।
  • उदा.--तीसूं जे बादशाह सिलांमत री तबियत जांणै थौ सौ कन्है रहियौ।--गौड़ गोपाळदास री वारता
  • मुहावरा--1.तबियत बिगड़णी--स्वास्थ्य खराब होना, बीमार होना.
  • मुहावरा--2.तबियत सुधरणी--स्वस्थ होना, स्वास्थ्य का सुधार पर होना।
3.बुद्धि, समझ, भाव.
4.प्रकृति, स्वभाव।
रू.भे.
तबीअत।


नोट: पद्मश्री डॉ. सीताराम लालस संकलित वृहत राजस्थानी सबदकोश मे आपका स्वागत है। सागर-मंथन जैसे इस विशाल कार्य मे कंप्युटर द्वारा ऑटोमैशन के फलस्वरूप आई गलतियों को सुधारने के क्रम मे आपका अमूल्य सहयोग होगा कि यदि आपको कोई शब्द विशेष नहीं मिले अथवा उनके अर्थ गलत मिलें या अनैक अर्थ आपस मे जुड़े हुए मिलें तो कृपया admin@charans.org पर ईमेल द्वारा सूचित करें। हार्दिक आभार।






राजस्थानी भाषा, व्याकरण एवं इतिहास

Project | About Us | Contact Us | Feedback | Donate | संक्षेपाक्षर सूची