सं.स्त्री.
अ.तबीयत
1.चित्त, मन, जी।
- मुहावरा--1.तबियत आणी--किसी से प्रेम होना.
2.किसी वस्तु को प्राप्त करने की इच्छा होना.
2.किसी के साथ दिल का लगना, मुहब्बत हो जाना.
1.उमंग से मन का प्रसन्न होना,
5.तबियत फिरना--मन में उचाट होना, जी हटना.
6.तबियत भरणी--मन में संतोष होना, तसल्ली होना.
7.तबियत लागणी--किसी पर तबियत आना, अनुराग हो जाना, चित्त को किसी कार्य में लगाना.
8.तबियत होणी--इच्छा होना।
2.स्वास्थ्य या रोग के दृष्टिकोण से शरीर की दशा, मिजाज।
- उदा.--तीसूं जे बादशाह सिलांमत री तबियत जांणै थौ सौ कन्है रहियौ।--गौड़ गोपाळदास री वारता
- मुहावरा--1.तबियत बिगड़णी--स्वास्थ्य खराब होना, बीमार होना.
- मुहावरा--2.तबियत सुधरणी--स्वस्थ होना, स्वास्थ्य का सुधार पर होना।