सं.स्त्री.
अ.ताक़त
1.बल, शक्ति, जोर।
- मुहावरा--1.ताकत अजमाणी--बल की जांच करना, ताकत दिखाना.
- मुहावरा--2.ताकत दिखाणी--बल प्रकट करना.
- मुहावरा--3.ताकत रा खेल--शक्ति से ही सब कुछ सम्भव है.4 ताकत लगाणी--
1.शक्ति या बल का प्रयोग करना.
2.सहारे के लिए शक्ति का प्रयोग करना।
2.सामर्थ्य, सामर्थता।
- मुहावरा--ताकत सार--सामर्थ्यानुसार, शक्ति अनुसार।