HyperLink
वांछित शब्द लिख कर सर्च बटन क्लिक करें
 

दपट  
शब्दभेद/रूपभेद
व्युत्पत्ति
शब्दार्थ एवं प्रयोग
सं.स्त्री.
1.छलांग, कूदान।
  • उदा.--कदमां छेक दपट जम कळका, तलफन्स कर जळ का तास। पलट फिरत दरपण दुत पळका, बीजळ का भळका बरहास।--देवजी दधवाड़ियौ
2.आग के प्रज्वलन से उठी हुई आग की लौ, आग की लपट।
  • उदा.--झंखड़ खसता व्रछ दवानळ दपटां झाळै, झूमर काळी सुराधेन रा पूंछ दझाळै।--मेघ.
3.आक्रमण, धावा।
  • उदा.--सो रंजक री रपट। बाज री झपट। लाय री लपट। चीता री दपट। बज्र कर संकर किना बिह्म नौ चक्र छूटौ।--प्रतापसिंघ म्होकमसिंघ री वात
4.डाँट, फटकार।
रू.भे.
दपट्ट। वि.--अधिक, तेज।
  • उदा.--धारी अंधाधूंध अंध आदत अळियां री, दपट उडै दुरगंध गंध नासै गळियां री--ऊ.का.


नोट: पद्मश्री डॉ. सीताराम लालस संकलित वृहत राजस्थानी सबदकोश मे आपका स्वागत है। सागर-मंथन जैसे इस विशाल कार्य मे कंप्युटर द्वारा ऑटोमैशन के फलस्वरूप आई गलतियों को सुधारने के क्रम मे आपका अमूल्य सहयोग होगा कि यदि आपको कोई शब्द विशेष नहीं मिले अथवा उनके अर्थ गलत मिलें या अनैक अर्थ आपस मे जुड़े हुए मिलें तो कृपया admin@charans.org पर ईमेल द्वारा सूचित करें। हार्दिक आभार।






राजस्थानी भाषा, व्याकरण एवं इतिहास

Project | About Us | Contact Us | Feedback | Donate | संक्षेपाक्षर सूची