सं.पु.
सं.दशोत्थान
पुत्र जन्म के दश दिन या दश मास बाद किया जाने वाला बड़ा भोज एवं उत्सव।
- उदा.--1..कुंवर जायौ, बधाई बांटी, गुळ बांटियौ, नारेळ बांटिया, बड़ा उत्सव हुआ, दसोटण हुऔ।--पलक दरियाव री वात
- उदा.--2..महाराज हिसार सूं रिणी पधारिया, जैसलमेरीजी रै कुंवर उपजियौ थौ तिण रै दसोटण ऊपर फौज सारी सूं मुसदी हिसार राख आया था।--मारवाड़ रा अमरावां री वारता
रू.भे.
दसुटण, दसूट्ठण, दसूठ्ठण, दसौंठण।