सं.पु.
सं.
1.सूर्योदय से सूर्यास्त तक का समय, सूर्य की किरणों के प्रकाश का समय। वि.वि.--पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करती हुई स्वयं भी अपने अक्ष पर घूमती है। इस घूमने में उसका आधा भाग सूर्य के सामने रहता है जो सूर्य के प्रकाश से प्रकाशित होता है, उसे दिन कहते हैं और इसके विपरीत भाग में जो सूर्य के सामने नहीं होता है और वहां पर अंधेरा होता है, रात्रि कहलाता है। पर्याय.--अह, दिनंद, दिव, दिवस, दिवि, दुतिवांन, दूं, वासर।
- मुहावरा--1.आडै दिन--साधारण दिन.
- मुहावरा--2.ढळतौ दिन--मध्याह्न के बाद का समय.
- मुहावरा--3.दिन काटणौ--दिन काटना, दिन व्यतीत करना.
- मुहावरा--4.दिन काडणौ (काढ़णौ)--देखो 'दिन काटणौ'.
- मुहावरा--5.दिन खावणा--मजदूरी हजम करना.
- मुहावरा--6.दिन खूटणौ--दिन खत्म होना, दिन व्यतीत होना.
- मुहावरा--7.दिन गमाणौ--दिन गँवाना, व्यर्थ दिन व्यतीत करना.
- मुहावरा--8.दिन गाळणौ--देखो 'दिन घोळणौ'.
- मुहावरा--9.दिन घोळणौ--दिन व्यतीत करना.
- मुहावरा--10.दिन चुकाणा--मजदूरी करना.
- मुहावरा--11.दिन चूकणौ--अवसर खोना.
- मुहावरा--12.दिन जाणौ--दिन व्यतीत होना.
- मुहावरा--13.दिन तोड़णौ--देखो 'दिन काटणौ'.
- मुहावरा--14.दिन दा'ड़ै (दहाड़ै, दिहाड़ै)--दिन के समय.
- मुहावरा--15.दिन दूणौ नै रात चौगणौ--निरन्तर बढ़ता हुआ.
- मुहावरा--16.दिन दोपारां--देखो 'दिन दा'ड़ै'.
- मुहावरा--17.दिन धौळै--देखो 'दिन दा'ड़ै.
- मुहावरा--18.दिन निकळणौ--देखो 'दिन खूटणौ'.
- मुहावरा--19.दिन नै दिन अर रात नीं जांणणी (समझणी)--निरन्तर परिश्रम करना.
- मुहावरा--20.दिन पाछा पड़णा--समय निकलना, वक्त गुजरना।
- मुहावरा--21.दिन पूरौ करणौ--देखो 'दिन काटणौ.
- मुहावरा--22.दिन भांगणौ--देखो 'दिन गमाणौ'.
- मुहावरा--23.दिन माथै लैणौ--पूरे दिन को समाप्त करना.
- मुहावरा--24.दिन में तारा दिखाणा--देखो 'दिन रा तारा दिखाणा.
- मुहावरा--25.दिन में तारा दीखणा--देखो 'दिन रा तारा दीखणा'.
- मुहावरा--26.दिन में तारा देखाणा--देखो 'दिन रा तारा दिखाणा.
- मुहावरा--27.दिन रा तारा दिखाणा--बहुत कष्ट देना.
- मुहावरा--28.दिन रा तारा दिखाणा--बहुत कष्ट होना, बहुत कष्ट भुगतना.
- मुहावरा--29.दिन रा तारा देखाणा--देखो 'दिन रा तारा दिखाणा.
- मुहावरा--30.दिन सांम्हौ लैणौ--किसी कार्य के लिये पूरा दिन खर्च करना.
- मुहावरा--31.दिनां नै पूठ दैणी--समय निकालना, वृद्धावस्था को प्राप्त होना।
- मुहावरा--32.धोळै दिन--देखो 'दिन दा'ड़ै.
- मुहावरा--33.धोळौ दिन करणौ--महत्त्वपूर्ण कार्य करना।
2.पृथ्वी के एक बार अपने अक्ष पर घूमने का समय, आठ प्रहर या चौबीस घंटे का समय। वि.वि.--साधारणत: दिन दो प्रकार का माना जाता है। नाक्षत्र तथा सौर या सावन। नाक्षत्र दिन का समय ठीक उतना ही होता है जितने में पृथ्वी एक बार अपने अक्ष पर घूम चुकती है अथवा यह दिन उतने समय का होता है जितने में किसी नक्षत्र को एक बार याम्योत्तर रेखा पर से होकर जाने और फिर दोबारा याम्योत्तर रेखा पर आने में लगता है। अत: इस दिन के मान (समय) में घटती बढ़ती नहीं होती है। ज्यांतिषी लोग शुद्धता के लिये इसी को व्यवहार में लाते हैं। सावन दिन सूर्योदय से पुन: सूर्योदय तक माना जाता है, यद्यपि यह समय सदा चौबीस घंटे का नहीं होता है। क्योंकि सूर्योदय सदैव एक ही निश्चित समय पर नहीं होता है। आजकल सरकारी दफ्तरों आदि में अर्द्धरात्रि (12 बजे) से पुन: अर्द्धरात्रि तक दिन माना जाता है।
- मुहावरा--1.दिन करणा--मृतक की मृत्यु के दिन से बारहवें दिन पर्यंत विशेष संस्कारों का करना.
- मुहावरा--2.दिन गिणणा--किसी की प्रतीक्षा में दिन व्यतीत करना.
- मुहावरा--3.दिन सुधारणा--मृतक की मृत्यु के दिन से बारहवें दिन तक विशेष संस्कारों को ठीक ढंग से सम्पन्न करना.
- मुहावरा--4.दिन होणा--मृतक की मृत्यु के दिन से बारहवें दिन तक विशेष संस्कारों का सम्पन्न होना.
- मुहावरा--5.दिन--दिन, दिनौ--दिन--प्रति दिन, निरन्तर।
3.समय, काल, वक्त।
- उदा.--1..फिरै उपाय न फेर, घिरै न दिन जितरै घरै। हारै चकवा हेर, रातां मिळै न राजिया।--कृपाराम बारहठ (खिड़िया)
- उदा.--2..आछै दिन पाछै रहै, हरि सौं कियौ न हेत। अब पछतायै होत क्या, चिड़िया चुग गइ खेत।--अज्ञात
- उदा.--3..दिन आछै जग जस दियौ, दिन फिर दोस दहंत। सदा सुबुद्धि मांणसां, कुबुद्धि लोक कहंत।--अज्ञात
- मुहावरा--1.काळ रा दिन--दुर्भिक्ष का समय, दुष्काल का समय.
- मुहावरा--2.घणा दिन--बहुत समय, बहुत काल.
- मुहावरा--3.घणा दिनां रौ--बहुत समय का, प्राचीन, पुराना, बुड्ढ़ा.
- मुहावरा--4.चढ़ता दिन--उन्नति का समय.
- मुहावरा--5.चोखा दिन--अनुकूल समय.
- मुहावरा--6.ढळता दिन--अवन्नति का समय.
- मुहावरा--7.दिन आगा पाछा करणा--विलम्ब करना.
- मुहावरा--8.दिन आणा--अनुकूल समय आना, प्रतिकूल समय आना.
- मुहावरा--9.दिन ओळखणौ--समय पहिचानना, समय को समझना.
- मुहावरा--10.दिन काटणा--समय व्यतीत करना.
- मुहावरा--11.दिन काडणा (काढ़णा)--समय व्यतीत करना.
- मुहावरा--12.दिन खाणा--विलम्ब करना.
- मुहावरा--13.दिन खूटणा--समय समाप्त होना.
- मुहावरा--14.दिन गमाणा--समय नष्ट करना, समय गाँवाना.
- मुहावरा--15.दिन गाळणा--देखो 'दिन काडणा', देखो 'दिन गमाणा'.
- मुहावरा--16.दिन गिणणा--समय व्यतीत करना.
- मुहावरा--17.दिन गुजरणा--समय व्यतीत होना.
- मुहावरा--18.दिन गुजारणा--समय व्यतीत करना.
- मुहावरा--19.दिन घरै आणा (होणा)--अनुकूल समय आना (होना).
- मुहावरा--20.दिन घिरणा--अनुकूल समय आना.
- मुहावरा--21.दिन घिरणौ--समय बदलना.
- मुहावरा--22.दिन घोळणा--समय व्यतीत करना.
- मुहावरा--23.दिन चुकाणौ--अवसर में व्याघात डालना.
- मुहावरा--24.दिन चूकणौ--अवसर टलना.
- मुहावरा--25.दिन जाणा--समय व्यतीत होना.
- मुहावरा--26.दिन जुड़णा--समय की अवधि का बढ़ना.
- मुहावरा--27.दिन टळणा (टळणौ)--समय का निकल जाना, समय चला जाना.
- मुहावरा--28.दिन तोड़णा--समय गुजारना, समय व्यतीत करना.
- मुहावरा--29.दिन दूखणा--देखो 'दिन खटकणा'.
- मुहावरा--30.दिन देखणा--समय का अनुभव करना, परिस्थितियों को अनुभव करना.
- मुहावरा--31.दिन निकळणा--समय व्यतीत होना.
- मुहावरा--32.दिन निकाळणा--समय व्यतीत करना.
- मुहावरा--33.दिन पतळा पड़णा--समय का अनुकूल न होना, आर्थिक स्थिति ठीक न होना, निर्धनता आना.
- मुहावरा--34.दिन पाछा दैणा--समय निकालना, समय गुजारना.
- मुहावरा--35.दिन पाछा पड़णा--समय निकलना, समय गुजरना.
- मुहावरा--36.दिन पादरा होणा--अनुकूल समय आना.
- मुहावरा--37.दिन पूरा करणा--समय व्यतीत करना.
- मुहावरा--38.दिन पै'ड़णा--बुरा समय आना, संकट का समय आना.
- मुहावरा--39.दिन फिरणा (फिरणौ)--समय बदलना.
- मुहावरा--40.दिन फौरा आणा--प्रतिकूल समय आना.
- मुहावरा--41.दिन बांधणा--समय निश्चित करना.
- मुहावरा--42.दिन बावड़णा--अनुकूल समय आना.
- मुहावरा--43.दिन बिताणा--समय व्यतीत करना.
- मुहावरा--44.दिन बीतणा (बीतणौ)--समय व्यतीत होना.
- मुहावरा--45.दिन भारी पड़णा--समय का कठिनता से गुजरना.
- मुहावरा--46.दिन मांणणा--उपभोग लेना, आनन्द लेना.
- मुहावरा--47.दिन रेजलै पड़णा--कार्य सम्पन्न होने में विलम्ब होना.
- मुहावरा--48.दिन लगाणा--समय व्यतीत करना, समय नष्ट करना.
- मुहावरा--49.दिन लागणा--समय नष्ट होना, समय व्यतीत होना.
- मुहावरा--50.दिन बदलणा (पलटना)--समय बदलना, समय पलटना.
- मुहावरा--51.दिन वळणा (वळणौ)--देखो 'दिन घिरणा'.
- मुहावरा--52.दिन वोळाणा--समय गुजारना, समय व्यतीत करना.
- मुहावरा--53.दिन सांकड़ा--कम समय, तंग समय.
- मुहावरा--54.दिन होणा--अनुकूल समय होना.
- मुहावरा--55.दिनां नै धक्का दैणा--किसी तरह समय गुजारना, कठिनाई से निर्वाह करना.
- मुहावरा--56.दिनां नै पूठ दैणी--देखो 'दिन पाछा दैणा'.
- मुहावरा--57.दिनां में अळूझणौ--कार्य सम्पन्न होने में अधिक समय लगना.
- मुहावरा--58.दिनां रौ फेर--समय का चक्र, समय का दौर, समय का फेरा.
- मुहावरा--59.दुखां रौ पालण दिन--दु:खों के घाव को समय ही भरता है.
- मुहावरा--60.सांकड़ा दिन--देखो 'दिन सांकड़ा'।
4.निश्चित् समय, अवधि।
- मुहावरा--1.काळ रा दिन--मृत्यु का समय, वृद्धावस्था.
- मुहावरा--2.चढ़ता दिन--बाल्यावस्था के पश्चात् युवावस्था में प्रवेश करने का समय.
- मुहावरा--3.ढळता दिन--आयु का पिछला भाग, वृद्धावस्था.
- मुहावरा--4.दिन आणा--आयु की समाप्ति के समीप आना, मृत्यु के निकट पहुंचना.
- मुहावरा--5.दिन उतरणा--जवानी का समाप्त होना, वृद्धावस्था में प्रविष्ठ होना.
- मुहावरा--6.दिन ऊबा--आयु का समय.
- मुहावरा--7.दिन किरणां आणौ--आयु का समाप्ति के समीप पहुंचना.
- मुहावरा--8.दिन किरणां में--मृत्यु के निकट होना.
- मुहावरा--9.दिन खड़कणा (खिड़कणा)--आयु के बहुत से वर्ष व्यतीत कर देना, वृद्धवास्था के निकट पहुँचना.
- मुहावरा--10.दिन खूटणा--आयु की अवधि का समाप्ति के समीप पहुंचना, मृत्यु के निकट होना.
- मुहावरा--11.दिन चढ़णा--गर्भ ठहरने के दिन प्रसव के दिन की ओर उत्तरोत्तर समय का बढ़ना.
- मुहावरा--12.दिन डूबणा--आयु का समाप्ति के समीप पहुंचना.
- मुहावरा--13.दिन ढळणा--युवावस्था के पश्चात् वृद्धावस्था में प्रविष्ठ होना.
- मुहावरा--14.दिन थोकड़ै देणा--देखो 'दिन खड़कणा'.
- मुहावरा--15.दिन दैणा--मृत्यु से बचाना, जीविका सम्बन्धी साधनों का देना.
- मुहावरा--16.दिन निकळणा--आयु का व्यतीत होना.
- मुहावरा--17.दिन निकाळणा--आयु व्यतीत करना, जीवन का समय गुजारना.
- मुहावरा--18.दिन पड़णा--आयु की अवधि का समाप्ति की ओर पहुंचना, समय गुजर जाना.
- मुहावरा--19.दिन पूरा करणा--आयु की अवधि को समाप्त करना, जीवन का समय गुजारना.
- मुहावरा--20.दिन पूरा होणा--जीवन का समय गुजरना, आयु का समाप्ति की ओर बढ़ना.
- मुहावरा--21.दिनां रौ जतन करणौ--आयु की रक्षा करना.
- मुहावरा--22.दिन लैणा--देखो 'दिन खड़कणा.
- मुहावरा--23.दिनां में धूड़ पड़णी--वृद्धावस्था में अनुचित या अव्यवहारिक कार्य कर के अपयश प्राप्त करना, कलंक का भागी होना.
- मुहावरा--24.दिना माथै पांणी फेरणौ--देखो 'दिनां में धूड़ पड़णी'.
- मुहावरा--25.दिनां रौ दादौ--पुराना, वृद्ध, बुडढ़ा.
- मुहावरा--26.पड़ता दिन--युवावस्था के बाद का समय.देखो 'ढळता दिन'.
- मुहावरा--27.पूरा दिनां--गर्भस्थ शिशु की पूर्णावस्था का समय, प्रसव काल के समीप का समय।
5.तिथि, तारीख।
- मुहावरा--1.दिन तै करणौ--देखो 'दिन मुकर करणौ'.
- मुहावरा--2.दिन मुकर करणौ--किसी कार्य के लिए तिथि निश्चित करना, तारीख तय करना, दिन धरना।
6.सूर्य।
- उदा.--इनि जुध अत लाग्यौ दुसह, अर भग्गौ निस अद्ध। ऊगै दिन चढ़ियौ 'अजौ', अड़ियौ कोप उरद्ध।--रा.रू.
- मुहावरा--1.दिन आथमणौ--सूर्यास्त होना, अवन्नति होना.
- मुहावरा--2.दिन उगाणौ--सूर्योदय के समीप पहुंचना, किसी कार्य को निरन्तर करते रहना.
- मुहावरा--3.दिन ऊगणौ--सूर्योदय होना.
- मुहावरा--4.दिन किरणां आणौ--सूर्य का अस्ताचल के निकट पहुंचना.
- मुहावरा--5.दिन किरणां मे--सूर्य का अस्ताचल में होना.
- मुहावरा--6.दिन चढ़णौ--सूर्य का उदय होने के बाद ऊपर उठना, सूर्य का प्रात:काल से मध्याह्न की ओर बढ़ना.
- मुहावरा--7.दिन छतै--देखो 'दिन थकै'.
- मुहावरा--8.दिन छिपणौ--देखो 'दिन आथमणौ'.
- मुहावरा--9.दिन डूबणौ--देखो 'दिन आथमणौ'.
- मुहावरा--10.दिन ढळणौ--सूर्य का मध्याह्न के पश्चात् अस्ताचल की ओर बढ़ना.
- मुहावरा--11.दिन ढळियां--सूर्य का मध्याह्न से अस्ताचल की ओर बढ़ने पर तीसरे प्रहर में.
- मुहावरा--12.दिन थकै--दिन के होते हुए, सायंकालीन समय जब सूर्य ङूबने में कुछ समय हो.
- मुहावरा--13.दिन निकळणौ--समर्योदय होना.
- मुहावरा--14.दिन मथारै आणौ--सूर्य का उस स्थिति में आना जिससे मध्याह्न हो जाय.
- मुहावरा--15.दिन माथा माथै आणौ--देखो 'दिन मथारै आणौ'.
- मुहावरा--16.दिन माथै आणौ--देखो 'दिन मथारै आणौ'।
रू.भे.
दन, दिणि, दिणू, दिनि, दिन्न, दिन्नि।