सं.पु.
सं.दीपक:
1.चिराग, दीया, दीप।
- उदा.--1..करै कमाई कोय, दीपक ज्यूं सांमी दियै। जीमण सीरा जोय, मुलमुल पैरण मोतिया।--रायसिंह सांदू
- उदा.--2..जड़ियौ तिलक जवाहरां, जांणै दीपक जोत। बालम चीत पतंग बिधि, हिंत सूं आसक होत।--बां.दा.
रू.भे.
दिपह, दीपक्क, दीपग, दीबक, दीवक।
अल्पा.
दिऔ, दियौ, दिवलौ, दीऔ, दीपक्कौ, दीयौ, दीवटिउ, दीवटिऔ, दीवटियउ, दीवटियौ, दीवटीउ, दीवटीऔ, दीवटीयउ, दीवटीयौ, दीवटौ, दीवडलौ, दीवडु, दीवडू, दीवडौ, दीवलउ, दीवलियौ, दीवलौ, दीवी, दीवौ।
3.एक अलंकार विशेष जिसमें उपमेय और उपमान की एक ही धर्मवाची क्रिया हो.
4.संगीत में छ: रागों में से एक राग जो हनुमत के मत से दूसरा है और इसके गाने का समय ग्रीष्म ऋतु का मध्याह्न है। इसका सरगम यह है--स र ग म प ध नी सा.
6.दश मात्राओं का एक मात्रिक छंद विशेष (र.ज.प्र.)
7.वेलिया सांणोर गीत के मिलते--जुलते लक्षणों का पांच चरण का एक गीत (छंद) विशेष जिसके पांचवें चरण में 15 मात्राएं होती हैं (र.ज.प्र.)
8.डिंगल के वेलिया सांणोर गीत का एक भेद विशेष जिसके प्रथम द्वाले में 60 लघु दो गुरु सहित 64 मात्राएं होती हैं तथा शेष के द्वालों में 60 लघु एक गुरु कुल 62 मात्राएं होती हैं (पिं.प्र.)
1.पाचन अग्नि को तेज करने वाला.
2.उजाला फैलाने वाला, दीप्तिकारक।
पर्याय.--उजासी, उतमदसा, उदोत, कजळअंक, कळधन, ग्रहमिण, ताईतिमर, ताईपतंग, दीप, दुत, नेहांनेह, प्रदीप, सारंग, सिखजनम, सिखाजोत।