HyperLink
वांछित शब्द लिख कर सर्च बटन क्लिक करें
 

धूप  
शब्दभेद/रूपभेद
व्युत्पत्ति
शब्दार्थ एवं प्रयोग
सं.पु.
सं.
1.कपूर, चंदन, अगर, गुग्गल आदि गंध द्रव्यों को मिला कर बनाया जाने वाला पदार्थ विशेष जिसको अंगारे पर रखने से महकयुक्त धूम निकलता है।
  • उदा.--1..गिलका--सिला सिला--गोमत्ती, मंडावै संजम मूरत्ती। साळगरांम सिला सुध सेविस, अग्गर चंदण धूप उखेविस।--ह.र.
  • उदा.--2..हुवै होम आसावरी धूप हूंमै। घणां सांघणां दीप सांमीप घूंमै।--मे.म.
  • मुहावरा--1.धूप करणौ--देखो 'धूप खेवणौ'।
  • मुहावरा--2.धूप खेवणौ--देव पूजन के लिए अंगारे पर सुगंधित पदार्थ रख कर धूमउठाना।
2.वह सुगंधित धूम जिसे देव पूजन के लिए अंगारे पर सुगंधित पदार्थ डाल कर उठाया जाता है।
रू.भे.
धूव।
3.सूर्य का प्रकाश, आतप, ताप।
  • उदा.--तूं भरयु रे भाद्रवा, पूरण पंचइ रूप। क्षणु वरसइ क्षणु वाउलउ, क्षणु सीतळ क्षणु धूप।--मा.कां.प्र.
  • मुहावरा--1.धूप खाणी--धूप में गर्म होना, तपना.
  • मुहावरा--2.धूप खवाणी--धूप लगने देना, धूप में रखना.
  • मुहावरा--3.धूप चढ़णी--(सूर्योदय के काफी समय बाद) धूप तेज हो जाना.
  • मुहावरा--4.धूप दिखाणी--देखो 'धूप खवाणी'।
  • मुहावरा--5.धूप दैणी--देखो 'धूप खवाणी'।
  • मुहावरा--6.धूप निकळणी--धूप फैलना, प्रकाश फैलना.
  • मुहावरा--7.धूप पड़णी--आतप बढ़ना, तेज धूप होना.
  • मुहावरा--8.धूप में बाळ पकाणा--धूप में बाल सफेद करना, बुडढ़ा हो जाना, कुछ अनुभव न होना.
  • मुहावरा--9.धूप लैणी--देखो 'धूप खाणी'।
4.तलवार, खड्‌ग।
  • उदा.--1..धड़च्छत सीस तड़त्तड़ धूप। रुपै धड़कन्न महा भड़ रूप।--मे.म.
  • उदा.--2..धुबै 'अजबेस' खळां झळ धूप। रिमां धड़ मांहि खमोभ्रम 'रूप'।
  • उदा.--3..ठांम ठांम तोपां तणौ जाळ रै मोरचै ठहै, धूबै जेठ आदित्य मालदे वाळी धूप। हल्लै बांध चाल रै हवेली माथै हुवौ हाकौ, 'सुरतांण' रुपै महा काळ रै सरूप।--नींबाज ठा.सुरतांणसिंघ रौ गीत
क्रि.प्र.--होणौ।
पर्याय.--आतप, तावड़ौ, परकास।
सं.स्त्री.(सं.धूप=संतापे)


नोट: पद्मश्री डॉ. सीताराम लालस संकलित वृहत राजस्थानी सबदकोश मे आपका स्वागत है। सागर-मंथन जैसे इस विशाल कार्य मे कंप्युटर द्वारा ऑटोमैशन के फलस्वरूप आई गलतियों को सुधारने के क्रम मे आपका अमूल्य सहयोग होगा कि यदि आपको कोई शब्द विशेष नहीं मिले अथवा उनके अर्थ गलत मिलें या अनैक अर्थ आपस मे जुड़े हुए मिलें तो कृपया admin@charans.org पर ईमेल द्वारा सूचित करें। हार्दिक आभार।






राजस्थानी भाषा, व्याकरण एवं इतिहास

Project | About Us | Contact Us | Feedback | Donate | संक्षेपाक्षर सूची