HyperLink
वांछित शब्द लिख कर सर्च बटन क्लिक करें
 

निमंतण, निमंतरौ, निमंत्रण  
शब्दभेद/रूपभेद
व्युत्पत्ति
शब्दार्थ एवं प्रयोग
सं.पु.
सं.निमंत्रणम्‌
1.किसी को किसी स्थान पर बुलाने का अनुरोध। ज्यूं--म्हे आपनै निमंत्रण दूं हू कै कणैई म्हारै घरै पधारजौ।
2.वह अनुरोध जो किसी कार्य हेतु नियत स्थान पर आने के लिए किया जाय, आह्वान, बुलावा। ज्यूं--म्हांरा गुरुजी एक महात्मा नै स्कूल में भासण देवण सारूं निमंत्रण दियौ।
3.नियत समय पर भोजन आदि के लिए आने का अनुरोध, न्योता। ज्यूं--आज सांम सारूं तौ भोजन रौ निमंत्रण आयोड़ौ पड़ियौ है।
रू.भे.
निमतरौ, निमतौ, निवतरौ, निवतौ, नूंतौ, नूतौ, नूंतणौ, नैतौ, नैहतौ, नोतौ, नौतौ, नौहतौ, न्यूंतौ, न्यौतौ।


नोट: पद्मश्री डॉ. सीताराम लालस संकलित वृहत राजस्थानी सबदकोश मे आपका स्वागत है। सागर-मंथन जैसे इस विशाल कार्य मे कंप्युटर द्वारा ऑटोमैशन के फलस्वरूप आई गलतियों को सुधारने के क्रम मे आपका अमूल्य सहयोग होगा कि यदि आपको कोई शब्द विशेष नहीं मिले अथवा उनके अर्थ गलत मिलें या अनैक अर्थ आपस मे जुड़े हुए मिलें तो कृपया admin@charans.org पर ईमेल द्वारा सूचित करें। हार्दिक आभार।






राजस्थानी भाषा, व्याकरण एवं इतिहास

Project | About Us | Contact Us | Feedback | Donate | संक्षेपाक्षर सूची