अव्यय
एक उपसर्ग जो निम्नांकित अर्थों में प्रयुक्त होता है, बहुत में से हर एक, अलग-अलग। ज्यूं--प्रति व्यक्ति, प्रतिदिन।
2.उल्टा, विपरीत, विरोध। ज्यूं--प्रतिकूळ, प्रतिद्वंदी, प्रतिवाद, प्रतिरोध।
- उदा.--जेळै कई जब्बर बब्बर जोर, दिखावत वायु बरब्बर दोर। रथां पलटाय पाछा प्रतिराह, अछा झपटाय कहावत वाह।--मे.म.
3.समान, सदृश। ज्यूं--प्रतिमूर्ति।
5.स्पष्ट, सामने। ज्यूं--प्रत्यक्ष।
6.किसी बात या घटना के फलस्वरूप होने वाला परिणाम। ज्यूं--प्रतिध्वनि, प्रतिक्रिया, प्रतिफळ।
7.चारो ओर से। ज्यूं.--प्रतिरक्षामंत्री।
8.भली प्रकार। ज्यूं--प्रतिपादन।