सं.पु.
सं.
1.पुष्परस जिसे मधुमक्खियां और भौरे चूसते है।
- उदा.--1..स्रीपत चरण सरोज रो, गंगाजळ मकरंद। अलियळ ज्यूं कर पांन अब, अधिकांवण आणंद।--बां.दा.
- उदा.--2..अढ़ार भार वनस्पती मकरंद फूलादि रा रस मांणतौ थकौ वहै छै।--राजान राउत री बात
6.भ्रमर, भौंरा। (अ.मा.)
- उदा.--मुख की उपमा कहा कहूं, सरस सुधा को कंद। देखत रत लज्जित भई, भूल रह्यौ मकरंद।--कुंवरसी सांखला री वारता
7.प्रत्येक चरण में 21 मात्रा का मात्रिक छद विशेष। (ल.पिं.)
8.डिंगल गीत 'वेलिया सांणोर का भेद विशेष जिसके प्रथम द्वाले में 50 लघु 7 गुरु कुल 64 मात्रायें ओर अन्य द्वालों में 50 लघु 6 गुरु कुल 62 मात्रायें होती हैं। (पिं.प्र.) वि.--श्याम, कृष्ण, काला।
- उदा.--1..मालव देसावर धणी राजा भीम नरिंदा। तास धणी धू माळवी सुंदर सिर मकरंद--ढो.मा.
- उदा.--2..चपळ नैत्र सारंग, रेखां भ्रूंहां मकरंद। दीपक नासा दपंत, सरद रैणी मुख इंद्रह।--गु.रू.बं.