सं.पु.
सं.मार्कड:, माकैडेय:
1.भृगुकुलोत्पन्न एक ऋषि जो चिरजीवियों में माना जाता है। इसके पिता का नाम मृकंड था।
- उदा.--देवी मारकंडे महा पाठ बांध्यौ। देवी लगौ तव पाय नै पार लाधौ।--देवि.
2.अंगिरा कुलोत्पन्न एक गोत्रकार।
3.एक ऋषि जो अयोध्या के राजा दशरथ के उप--ऋत्विजों में से एक था।
4.एक आचार्य, जो वायु पुराण के अनुसार व्यास की ऋक् शिष्य परंपरा में से इंद्रप्रमति ऋषि का शिष्य था।