सं.पु.
सं.
1.रस्सी, डोरी, रस्सा।
- उदा.--रज्जु विलंबी नै कुमर, पइसै कूप मझार।--विनय कुमार कृत कुसुमांजलि
3.स्त्रियों के शिर की चोटी।
5.एक प्रमाण विशेष (जैन) वि.वि.--जैन मतानुसार 3, 81, 27, 970, इतने मण के वजन को 'एक भार' कहते हैं। ऐसे 1000 भार का लोहे का गोला उसे कोई देवता ऊंचे स्थान से नीचे को डाले, वह गोला 6 मास, 6 दिन, 6 प्रहर और 6 घड़ी में जितना क्षेत्र पार कर, उल्लंघन कर नीचे आवे, उतने क्षेत्र में एक रज़़्जु प्रमाण जगह कहते हैं।
रू.भे.
रजु, रजू, रज्जी। रज्जुनांमौ--देखो 'रजूनांमौ' (रू.भे.)