वांछित शब्द लिख कर सर्च बटन क्लिक करें
अंत्यानुप्रास ढूंढें
लंगस
शब्दभेद/रूपभेद
व्युत्पत्ति
शब्दार्थ एवं प्रयोग
देखो 'लगस' (रू.भे.)
उदा.--
लंगस
ऊपटां फौज गज थटां भुजळग लहर, सूरतन ठहर जळ गहर साजा। प्रथीपत 'अभौ' आयौ उलट छत्रपती, रौद 'सरविलंद' पर समद राजा।--महाराजा अभयसिंह रौ गीत,
उदा.--
2..लोहरी लहरि नभ गहर परसै
लंगस
, वार चक्रधार तिण बार दीधा। विलंबौ बार समराथ जळ दळ बिगरि, 'कूभ' सुत जेमि सुत 'नाथ' कीधा।--राव सत्रसाल रौ गीत,
उदा.--
3..तुरत अेक खरचै रतन,
लंगस
तोड़ लड़ंग। अभंग भूप उवांबरां, वड गज बाज विडंग।--कल्यांणसिंह नगराजोत वाढेळ री बात
नोट:
पद्मश्री डॉ. सीताराम लालस संकलित वृहत राजस्थानी सबदकोश मे आपका स्वागत है। सागर-मंथन जैसे इस विशाल कार्य मे कंप्युटर द्वारा ऑटोमैशन के फलस्वरूप आई गलतियों को सुधारने के क्रम मे आपका अमूल्य सहयोग होगा कि यदि आपको कोई शब्द विशेष नहीं मिले अथवा उनके अर्थ गलत मिलें या अनैक अर्थ आपस मे जुड़े हुए मिलें तो कृपया admin@charans.org पर ईमेल द्वारा सूचित करें। हार्दिक आभार।
राजस्थानी भाषा, व्याकरण एवं इतिहास
Project
|
About Us
|
Contact Us
|
Feedback
|
Donate
|
संक्षेपाक्षर सूची