सं.पु.
अं.
1.वह दुकान, मकान या स्थान जहाँ मूल्य चुका कर भोजन किया जाता हो, भोजनालय, ढाबा।
- उदा.--पढै फारसी प्रथम, म्लेच्छ कुळ मैं मिळ जावै। अंगरेजी पढ अवल, होटलां मैं हिळ जावै।--ऊ.का.
2.वह दुकान जहां पर बैठ कर मीठाई, नमकीन, चाट व चाय-पानी आदि खाया-पीया जाता हो, रेस्टोरेण्ट।
- उदा.--चिलम-बीड़ी चौसे, चमड़ा चूंचावै है। मांस-मिट्टी खावै अर होटलां मैं जावै है।--दसदोख
विशेष विवरण:-कहीं-कहीं ऐसी जगह कुछ दिन ठहरने की व्यवस्था होती है।