HyperLink
वांछित शब्द लिख कर सर्च बटन क्लिक करें
 

सोनौ  
शब्दभेद/रूपभेद
व्युत्पत्ति
शब्दार्थ एवं प्रयोग
सं.पु.
सं.स्वर्ण
1.एक प्रसिद्ध बहुमूल्य धातु जिसके आभूषण आदि बनते हैं, इसका रंग पीला होता है, कंचन, स्वर्ण।
  • उदा.--खीर खांड रौ जीमण जीमाऊं, सोना चांच मंढाऊं कागा, जद म्हारा पिवजी घर आवै।--लो.गी.
  • मुहावरा--1.सोना मैं सुगंध=जब दो अच्छी बातों का संयोग हो.
  • मुहावरा--2.सोना रा थाल मैं तांबा री मेख= उत्तम वस्तु में घटिया वस्तु का योग होने पर उसके सौन्दर्य में कमी हो जाती है। स्वच्छता पर दाग होने की दशा में, बेमेल कार्य.
  • मुहावरा--3.सोना नै काट नीं लागै= सच्चे व ईमानदार अपने प्रण से नहीं डिगते.
  • मुहावरा--4.सोनौ गयौ करण री लार=भले और महान व्यक्तियों का अभाव होना
  • मुहावरा--5.सोनौ घड़ाई सूं मूंगौ पड़ै है= आभूषण की घड़ाई स्वर्ण की कुल कीमत से अधिक होने पर मुख्य कार्य से गौण कार्य जब अधिक भारी पड़ता हो.
  • मुहावरा--6.सोनौ देख्यां मुनी रौ ई मन डिगै=लालच बुरी बला होती है.सुन्दर व मूल्यवान्‌ वस्तुओं में आकर्षण होता है.
  • मुहावरा--7.सोना री कटारी पेट मैं नीं मारीजै=कीमती वस्तु भी यदि प्राण लेने वाली हो तो त्याग देना चाहिये.
  • मुहावरा--8.सोना रौ सूरज ऊगणौ=अत्यन्त खुशी की घड़ी आना.
  • मुहावरा--9.सोना रै छोत थोड़ीइ लागै =चंदन विष व्यापै नहीं लपटे रहत भुजंग.
  • मुहावरा--10.सोळमौ सोनौ=खरी वस्तु, खरा आदमी, अत्यन्त शुद्ध.
  • मुहावरा--11.सोना रै सूळौ लागौ है=असंभव बात होना।
2.बहुमूल्य पदार्थ, वस्तु। वि.--पीत। * (डिं.को.)
रू.भे.
सोनूं।
पर्याय.--अगनीबीज, अस्टपाद, कंचन, कनक, करबुर, कळधोत, कुंनण, कुरमदन, गांगोय, गारुड़, गैरूक, चांमीकर, जांबूनद, जातरूप, तपनीय, धातांसार, धातोपम, पीतरंग, भरम, भूतम, भूर, भूरम, भूरि, महारजत, रजत, रजतधांम, रुकम, लोहतम, वसू, सातकूंभ, साळ, सुवरण, सेलसुत, सोनूं, सोव्रण, स्वरण, हरन, हाटक, हिरन, हेम।


नोट: पद्मश्री डॉ. सीताराम लालस संकलित वृहत राजस्थानी सबदकोश मे आपका स्वागत है। सागर-मंथन जैसे इस विशाल कार्य मे कंप्युटर द्वारा ऑटोमैशन के फलस्वरूप आई गलतियों को सुधारने के क्रम मे आपका अमूल्य सहयोग होगा कि यदि आपको कोई शब्द विशेष नहीं मिले अथवा उनके अर्थ गलत मिलें या अनैक अर्थ आपस मे जुड़े हुए मिलें तो कृपया admin@charans.org पर ईमेल द्वारा सूचित करें। हार्दिक आभार।






राजस्थानी भाषा, व्याकरण एवं इतिहास

Project | About Us | Contact Us | Feedback | Donate | संक्षेपाक्षर सूची